Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बालक शिवाय के अपहरणकर्ताओं से पुलिस की हुई मुठभेड़, अपहरणकर्ता पैर में गोली लगने से हुए घायल

 बालक शिवाय के अपहरणकर्ताओं से पुलिस की हुई मुठभेड़,अपहरणकर्ता पैर में गोली लगने से हुए घायल


मुरैना -  मुखविर की सूचना मिलने पर पुलिस के तीन दल पहुंचे पतारसी के लिए , जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाल डैम के पास हुआ आमना सामना, दोनों तरफ से चली एक दर्जन से अधिक गोलियां, दोनों अपहरणकर्ता पैर में गोली लगने से हुए घायल , पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों को पकड़ा, प्राथमिक चिकित्सा के लिए लाया गया जिला चिकित्सालय, अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ की खबर मिलते ही पुलिस के आल्हा अधिकारी पहुंचे जिला चिकित्सालय, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने दोनों बदमाशों की स्थिति का लिया जायजा,देर रात तक जिला चिकित्सालय में दोनों बदमाशों का किया जा रहा था उपचार, दौनों अपहरणकर्ता बदमाशों बंटी गुर्जर व राहुल गुर्जर ने कहा पुलिस के रोकने पर चलाई गोलियां, दोनों बदमाशों पर मिला एक पिस्तौल , एक कट्टा , जिंदा राउंड तथा लालरंग की अपाचे मोटरसाइकिल, शिवाय के अपहरण में भी लाल रंग की अपाचे बाईक का किया था उपयोग, पुलिस ने कहा बदमाशों की हालत में सुधार आने पर होगी विस्तृत पूछताछ, शिवाय के अपहरण में कौन-कौन था शामिल ।
संवाददाता - किशोर कुशवाहा 

Post a Comment

0 Comments