पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
06 आरोपी गिरफ्तार जिनसे 17 मोटरसाइकिले कुल कीमती 1700000रू0 एवं 01 ट्रेक्टर ट्राली कुल कीमती 7,00000रू कुल मसरूका 24,00000 रू0 का जव्त किया गया की गई जब्त
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका जब्ती के लिए 06 पुलिस टीमों का किया गया था गठनउ. प्र. एवं म.प्र. के सदस्यों,का,संगठित,गिरोह ,द्वारा,छतरपुर,शिवपुरी,झाँसी,ललितपुर सहित उ. प्र. एवं म.प्र. के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को दे रहा था अंजाम,टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उक्त घटनाओं को कारित करने बाले आरोपियों को चोरी गए मशरूका सहित गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में विभिन्न थाना प्रभारियों सहित 06 पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही- गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे सख्ती से पूंछताँछ कर कुल 17 मोटरसाइकिलें बुलेट,अपाचे,हीरो होंडा आदि कंपनियों की बरामद की गई ।साथ ही आरोपियों से थाना देहात अंतर्गत हुई ट्रेक्टर चोरी एवं थाना कोतवाली अंतर्गत महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया।
04 बुलेट मोटरसाईकिल
05 स्पेलेंण्डर मोटर साईकिल
06 अपाचे मोटर साईकिल
01 पल्सर मोटसाईकिल
01 लीबो मोटर साईकिल
01 ट्रेक्टर ट्राली गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-1. संदीप पिता सुमित कुमार जैन उम्र 29 साल निवासी कुआ गांव थाना बानपुर ,2. जयदीप पिता मुलायम सिंह,परमार उम्र 22 साल निवासी लड़वारी थाना बार ,3. शनि पिता सुखराम वंशकार उम्र 22 साल निवासी बटवाहा थाना बार ,4. ब्रजेश पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 40 साल निवासी अनगोर थाना गुलगंज जिला छतरपुर,5. नरेंद्र राजा उर्फ कलूटे बुंदेला पिता गुलाब सिंह बुंदेला उम्र 25 साल निवासी अतपेयी थाना चिरगांव जिला झांसी 6. अवतार पिता दुर्गा पाल उम्र 20 साल निवासी चिकलाउआ थाना बार जिला ललितपुर।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments