Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रीवा जिला पंचायत में मचा हड़कम्प भ्रष्टाचार की जांच करने भोपाल से आई टीम

 रीवा जिला पंचायत में मचा हड़कम्प भ्रष्टाचार की जांच करने भोपाल से आई टीम


संजय सिंह के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम पहुंची रीवा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला पंचायत में पदस्थ सहायक जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड, संजय सिंह के खिलाफ की गई शिकायत की जांच करने के लिए एक तीन सदस्यीय टीम रीवा पहुंची है। जैसे ही जांच टीम जिला पंचायत कार्यालय पहुंची, भ्रष्टाचारियों के बीच हड़कंप मच गया। टीम ने जांच के लिए कार्यालय में सुबह से लेकर देर शाम तक कार्यवाही की, जिसमें कई फाइलों की गहन जांच की गई। यह शिकायत वाटरशेड और आंगनबाड़ी भवन के कार्यों में भुगतान, सचिवों की नियुक्ति को लेकर की गई थी, जो समाज सेवी कमल सिंह बघेल ने की थी। मध्य प्रदेश शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव द्वारा इस शिकायत की जांच की जा रही है। जांच टीम में अरुण श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक पंचायती राज भोपाल, प्रेम सिंह नेगी, सहायक लेखा अधिकारी, और राजीव गांधी वाटरशेड प्रबंधन मिशन भोपाल के सदस्य शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि संजय सिंह इससे पहले भी फर्जी नियुक्तियों के मामले में चर्चा में रह चुके हैं। एक छोटे कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर मामले को दबा दिया गया था। अब, जांच टीम के आने के बाद पूरे जिला पंचायत में उनके कार्यों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सवाल यह है कि क्या लगाए गए आरोपों की सच्चाई सामने आएगी या फिर जांच के नाम पर मामले को दबा दिया जाएगा।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments