संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर जाने से टीवी अभियान प्रभावित अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय अवकाश पर रहे एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी के एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले जाने से टीवी अभियान कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। वही जिले भर के करीब-करीब सभी आयुष्मान आरोग्य केन्द्र बन्द रहे। वही संविदा स्वास्थ्य कर्मी काम-काज पर नही गये।
दरअसल एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई संविदा नीति 2023 अनुसार की सभी कंडिकाओं को आज 5 फरवरी तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए लागू नही किया गया है। जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनअंतर्गत प्रदेश भर के करीब 32 हजार संविदा कर्मचारियों के द्वारा सांकेतिक विरोध स्वरूप एक दिवसीय अवकाश पर चले जाने ेसे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। एक दिवसीय हड़ताल करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दावा किया है कि आज दिन बुधवार को हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है।
जिले में सौ दिवसीय टीवी अभियान कार्यक्रम चल रहा है। जहां आज पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। साथ ही जिले भर में 155 आयुष्मान आरोग्य केन्द्र हैं। उनके ताले तक नही खुले इसी तरह 90 महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता एवं दर्जनो की संख्या में लैव टेक्नीशियन सहित अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर थे। जिसके चलते स्वास्थ्य संबंधी काम-काज ठप रहा। आगे कहा कि विधान सभा चुनाव के वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा नीति 2023 बनाने का ऐलान किये थे। प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी। लेकिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से किये गये वायदे को प्रदेश सरकार पूरा नही कर रही है और न ही सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नही कर रही है। जिसके कारण एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है और सरकार के द्वारा वायदे को पूरा न किये जाने से विश्वास भी उठता जा रहा है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments