विद्युत वितरण केंद्र पलेरा ने की कुर्की की कार्रवाई, 9 बकायादारों की बाइक व टैक्टर जब्त
टीकमगढ़ : जिले में बिजली बिल बकायादरों के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी ने बड़ी कार्यवाही की है। अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ एवं कार्यपालन अभियंता जतारा के मागंदर्शन में पलेरा वितरण केंद्र के तहत वर्षों से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्रवाई की। लंबे समय से लगातार नोटिस भेजे जाने और मौखिक समझाइश देने के बावजूद भी बकाया जमा न करने पर विद्युत वितरण कंपनी ने बड़े बकायादारों की संपत्ति जब्त करने का कदम उठाया। कार्यवाही के दौरान 8 बाइक व एक टैक्टर जब्त की गई ।जिन्हें बिल जमा करने के बाद उपभोक्ता को वापिस कर दी गईं।
विद्युत केंद्र में पदस्थ जे.ई. अमित चौहान ने बताया कि विभाग ने इससे पहले कई बर नोटिस भेजे और मौखिक समझाइश भी दी। लेकिन बकाया राशि जमा नहीं होने पर यह कार्यवाही की गई।अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह अभियान जारी रहेगा। जो उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करेंगे, उनकी संपति जब्त की जाएगी। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। विभाग ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा करें। इससे कुर्की और जब्ती जैसी कार्रवाई से बचा जा सकेगा।
मोहनगढ़ वितरण केंद्र के अधिकारियों ने लंबे समय से बिल नहीं जमा करने वाले सबसे ज्यादा बकाया ग्राम टोरिया, करोला , अजोखर , आलमपुरा, ग्रामों में बकायदार उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्यवाही की। विद्युत बिल की बकाया राशि जमा होने के पश्चात बाहन वापिस कर दिए जाएंगे एवं जो बिल जमा नहीं करेगा उनके बाहन की नीलामी की जाएगी ।।संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments