अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की 94वीं पुण्यतिथि
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में मूर्धन्य पत्रकार अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की 94वीं पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सुबह 10 बजे गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद 11 बजे सिविल अस्पताल मुंगावली में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
विद्यार्थी जी का मुंगावली से विशेष संबंध
गौरतलब है कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी का बचपन मुंगावली में बीता था। अंग्रेजी शासनकाल के दौरान यहां स्थित एंग्लो वर्नाकुलर स्कूल (वर्तमान मिडिल स्कूल) में उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। इसी विद्यालय में उनके पिता शिक्षक थे जिससे विद्यार्थी जी का मुंगावली से गहरा नाता रहा । इस विशेष अवसर पर पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक भी रक्तदान करेंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है।
संवाददाता -आरिफ खान
0 Comments