Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब पीकर बस चलाने वाले चालक पर सख्त कार्रवाई, बस जप्त कर न्यायालय भेजी गई

 शराब पीकर बस चलाने वाले चालक पर सख्त कार्रवाई, बस जप्त कर न्यायालय भेजी गई


जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक  पी.एस. परस्ते के निर्देशन में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत 21-22 मार्च 2025 की मध्यरात्रि को शहर के निगाही मोड़, अमलोरी तिराहा और पुराने ट्रैफिक तिराहे पर औचक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी नजर रखी गई। कुल 27 वाहनों की जाँच की गई और चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की समझाइश दी गई। इस दौरान सिंगरौली से सतना जा रही एक बस का चालक शराब के नशे में पाया गया। यातायात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जप्त कर लिया और इसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को 6 माह के लिए निलंबित करने हेतु जिला परिवहन कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित - जप्त बस में सवार यात्री, जो सिंगरौली से सीधी, रीवा और सतना जा रहे थे, उनके लिए यातायात पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था की। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित रूप से दूसरी बस में शिफ्ट किया गया और उनका किराया भी वापस करवाया गया। यात्रियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस की सराहना की और राहत महसूस की कि नशे में चालक से उनकी जान खतरे में नहीं पड़ी।

सिंगरौली पुलिस की अपील - सिंगरौली पुलिस आम जनता से अपील करती है कि शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाएं, क्योंकि इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता है। सभी से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध करती है।

सराहनीय योगदान - इस कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात, सउनि सवालिया रावत, प्रधान आरक्षक उमेश बागरी, आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक प्रवेश तिवारी और अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments