चेकप्वाइंट उड़नदस्ता की टीम से बस और ट्रैक मालिकों में मची खलबली
आरटीओ चेकप्वाइंट सिगंरौली उड़नदस्ता टीम ने आज सिंगरौली अंचल के विभिन्न स्थानों के बस एवं मालवाहको को जांच परख करते हुए आवश्यक कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार चेकप्वाइंट उड़नदस्ता टीम ने गहन जांच अभियान तहत यात्री बसों को चेक किया। खासकर खिड़की-दरवाजे व्हीसीटीडी पोनेक बटन और किराया सूची वही दूसरी तरफ मालवाहक गाड़ियों मेंं ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के दिशा-निर्देशन में चेकप्वाइंट प्रभारी अनिमेष जैन कसर गेट से खनहना तक लगातार चेकिंग अभियान जारी है। टीम द्वारा यात्री बसों में विशेष ध्यान दिया गया है। वही वाहन स्वामी एवं चालकों को नियमानुसार यात्रियों का परिवहन करने के साथ-साथ सतकर्ता सुरक्षा के साथ सावधानी पूर्ण यात्रा कैसे करें। इसके लिए मौखिक गुरुमंत्र भी दिया गया। चालको को बताया गया है कि बस संचालन के पहले बस के बे्रक-टायर में हवा मैकेनिकल कोई खराबी हो बिना लापरवाही के दुरुस्त कर चले। जिससे दुर्घटना में रोकथाम सहित दुर्घटना मुक्त का संकल्प पूरा हो सके। दूसरी तरह ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही कही राहत दिखाई नही देती है। बस या मालवाहक ऑपरेटर की मांग है कि पीओएम मशीन एवं स्पीड ट्रेकर उपकरण का चालानी कार्यवाही हो मैन्युअल चालानी कार्यवाही बन्द होनी चाहिये। जिला परिवहन अधिकारी और चेकप्वाइंट प्रभारी अनिमेष जैन की संयुक्त टीम ने मालवाहक गाड़ियों में भी ताबड़तोड़ कार्रवाही किया है। जो मालवाहक गाडियां नियम विरुद्ध थी।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments