पचौर में शुरू हुआ ड्रोन सर्वे, मुआवजाजीवियों को लगा बड़ा झटका
सिंगरौली जिले में नए कोल ब्लॉक बंधा नार्थ जेपी अमिलिया पचौर से आगामी दिनों में होने वाले प्रभावित ग्रामीणों ने ड्रोन सर्वे का जमकर विरोध किया है। इसके बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज कलेक्टर के निर्देश पर प्रभावित गांव का ड्रोन सर्वे किया गया।
जानकारी के अनुसार बंधा नार्थ कोल ब्लॉक में ग्राम पचौर ग्राम बांधा ग्राम पिड़रवाह, ग्राम मझौली, ग्राम कुंदा की भूमियों का अधिग्रहण किया जाना है। इस कोल ब्लॉक को जयप्रकाश पावर लिमिटेड को एलाट किया गया है। इसके पहले 17 मार्च को भू-अर्जन अधिनियम की कार्यवाही किए जाने और परियोजना को आर्थिक क्षति से बचने के लिए प्रभावित गांव की भूमियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई थी। इसके अलावा अभिलेखों में नामांतरण, बटनवारा भी 17 मार्च को रोका जा चुका है। वही आज दिन सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के सामने उक्त गांव में ड्रोन सर्वेक्षण प्रारंभ हुआ। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब यहां किसी भी तरह से भू-अर्जन की कोई धारा नही लगाई गई है तो भला फिर ड्रोन सर्वे क्यों किया जा रहा है? ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन कंपनी के पक्ष में काम कर रहा है। वही मौके पर पहुंचे देवसर एसडीएम का कहना है कि वह सिर्फ कलेक्टर के निर्देश का पालन कर रहे हैं अभी यहा किसी भी तरह से भू-अर्जन की कोई प्रक्रिया नही चल रही है। इसके अलावा एसडीएम ने यह भी कहा है कि जब यहां भू -अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी तो शासन की गाइडलाइन के हिसाब से प्रभावित और विस्थापित लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। बहरहाल ड्रोन सर्वे के दौरान यहा एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण इक_े रहे और अपना विरोध दर्ज करवायां। इधर ड्रोन सर्वे से मुआवजाजीवियों को तगड़ा झटका लगा है। आज वे एसडीएम से बहस भी कर रहे थे।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments