जतारा सीएससी अस्पताल में नवजात बदलने के आरोप के बाद हंगामा, लड़का हुआ, थमा दी लड़की
प्रसूता के परिजनों का आरोप नर्सो ने बदल दिया बच्चा
अभी तक आप लोगों ने फिल्मों में एवं बड़े अस्पतालों में सुना था कि बच्चा बदले जाते है लेकिन आज जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा ही सनसनी खेज मामला सामने आया है आज सुबह जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चा बदलने का मामला सामने आया जिसमें जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया रामा अहिरवार पति राम प्रसाद अहिरवार निवासी विजयपुर ने बताया कि मेरी बहू के लड़का हुआ था और स्टॉप नर्सो द्वारा मेरा बच्चा बदल दिया गया है लड़का हुआ था स्टाफ द्वारा लड़की बताया गया है । जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी लगी वैसे ही तत्काल जतारा पुलिस जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
उसके बाद दोनों पार्टियों समझाइश दी अब देखना यह है कि इस मामले में क्या सही और क्या गलत निकलता है या या ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है
यह बच्चा बदलने का सिलसिला और पहले से भी चल रहा था या नही मौके पर आई पुलिस सच्चाई खंगालने में लग गयी है।
संवाददाता : श्रेयांश सोनी
0 Comments