Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुस्तकालय एवं पत्रकार सभागार का गुणवत्ता हीन कार्य,, नीचे ही पिलरों हुए टेढ़े-मेढ़े

 पुस्तकालय एवं पत्रकार सभागार का गुणवत्ता हीन कार्य,, नीचे ही पिलरों हुए टेढ़े-मेढ़े



नगर निगम में एस डी ओ  तीस साल विभाग में बैठकर निपटाया अब ठेकेदार बन कर लाभान्वित

रीवा शहर के मध्य मछली घर ऋतुराज पार्क में निर्मित भवन का उसी के ऊपर रंग रोगन एवं आधुनिक निर्माण किया जा रहा है जो अत्यंत घटिया निर्माण दिखाई देता है सामने से ही मेन पिलर टेढ़े-मेढ़े दिखाई दे रहे हैं ,,, हालांकि नगर निगम का हर निर्माण कार्य इसी तरह से देखने को मिलता है चूंकि उसमें भारी भरकर कमीशन जुड़े रहते हैं,,,, बताया जाता है कि एक एस डी ओ नगर निगम से सेवा मुक्त होने के बाद नगर निगम में ठेकेदारी शुरू कर दिया है,, चूंकि विभाग की सारी गतिविधियां एवं आमदनी के सारे रास्ते ज्ञात होने के चलते आमदनी हासिल होती रहेगी। ऋतुराज पार्क में जिस तरह का घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा वह किसी भी नज़र से गुणवत्ता पूर्ण नहीं माना जा सकता है,, भले ही देखने के लिए लोहा दिखा देते हैं कि बहुत अधिक डाला जा रहा है,, नगर निगम आयुक्त को इसका तत्काल निरीक्षण कर स्वयं गुणवत्ता का परीक्षण कराने की जरूरत है अथवा नगर निगम की तो प्रथा ही है जो जारी रहेगी।

 संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments