Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता के गाड़ी में लगी थी काली फिल्म यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

 बीजेपी कार्यकर्ता के गाड़ी में लगी थी काली फिल्म यातायात पुलिस ने की कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिन शनिवार की दोपहर के समय एक भाजपा का झंडा लगाकर काली स्कॉर्पियो खड़ी थी जहां स्कॉर्पियो में काली फिल्म लगी थी। उक्त वाहन में काली फिल्म देख यातायात कर्मियों का पारा चढ़ गया और तत्काल काली फिल्म हटा दिए गये। इस दौरान भाजपा से जुड़े नेताओं के अकल भी ठिकाने लग गई।

दरअसल हुआ यू था कि एसपी दफ्तर परिसर में एक भाजपा कार्यकर्ता की स्कॉर्पियो वहां यूपी 64 एएन 8100 खड़ी थी। वाहन में भाजपा का झंडा लगा हुआ था। साथ ही काली फिल्म लगी थी। जिसे देख यातायात कर्मियों ने एसपी के निर्देश पर स्कॉर्पियो वाहन में लाकर लगा दिये गए। इसके बाद काली फिल्म निकाले इस दौरान भाजपा से जुड़े कार्य कार्यकर्ता भी काली फिल्म हटते देख हक्का-बक्का रह गए। इधर पुलिस के कड़े तेवर को देख भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पसीना आने लगा। वही यातायात पुलिस ने उक्त वाहन पर जुर्माना भी ठोका है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments