जतारा नगर में अतिक्रमण एवं अन्य मांगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने जतारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र जतारा के नगर जतारा में फिर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन आया सामने यहां हम बता दें कि जतारा नगर अतिक्रमण चपेट में आ जाने से नगर में जहां दो बसें क्रॉसिंग करते हुए निकल जाती थी आज पैदल चलना भी दूभर हो गया है
इसके संदर्भ में आज लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के निर्देशन में एवं उमेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित द्वारा अपने संगठन के सैकड़ो साथियों समेत एसडीएम जतारा के नाम तहसीलदार वंदना सिंह को ज्ञापन देते हुए विभिन्न मांगों पर तुरंत कार्यवाही कर नगर को अतिक्रमण मुक्त करते हुए स्वच्छ रहने के लिए मांग की है ।यहां हम बता दें कि पूर्व एसडीएम शैलेंद्र सिंह का स्थानांतरण टीकमगढ़ कर दिया गया उनके स्थान पर संजय दुबे एसडीएम जतारा नियुक्त किए गए हैं परंतु आज टीकमगढ़ प्रबास के दौरान रहने से वंदना सिंह को ज्ञापन लेना पड़ा पत्रकारों द्वारा जब तहसीलदार जतारा से पूछा गया कि पहले गांधी जी के तीन बंदर होते थे आज प्रशासन के तीन बंदर आम लोगों द्वारा प्रदर्शित किए गए हैं आखिर मामला क्या है तो उन्होंने पल्ला झाड़ने हुए साफ कह दिया कि इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकती अलबत्ता उन्होंने एसडीएम जैसे ही जतारा आते हैं ज्ञापन के बारे में उनको बता दिया जाएगा और जो भी कार्यवाही संचित होगी वह प्रशासन द्वारा की जाएगी और जतारा नगर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा ।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments