Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तहसीलदार ने पकड़ा रेत से भरा टै्रक्टर, पुलिस ने की कार्रवाई

 तहसीलदार ने पकड़ा रेत से भरा टै्रक्टर, पुलिस ने की कार्रवाई


चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने नौडिहवा पुलिस अमले के साथ भ्रमण पर थे। इसी दौरान बड़रम गांव में एक रेत से भरे टै्रक्टर को पकड़ते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिए सौप दिया।

जानकारी के अनुसार आज दिन रविवार को पुलिस चौकी नौडिहवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बडरम सोन नदी टीला तरफ से एक स्वराज कंपनी ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड कर तमई तरफ ले जा रहा है। सूचना तस्दीक के लिए जैसे ही पुलिस स्टाफ ग्राम तमई मेन रोड टावर के पास पहुंचा तो एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर चालक ट्राली में रेत लोड किये दिखा। जिसे रोकवाकर चालक का नाम-पता पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी तमई का रहने वाला बताया ट्रैक्टर को चेक किया गया। जहां ट्रैक्टर नीले-सफेद रंग का बिना नंबर ट्राली में रेत लोड किये हुए पाया गया। जिसे मौके से जप्त कर पुलिस स्टाफ के द्वारा चलाकर पुलिस चौकी नौडिहवा लाया गया। जिसे सुरक्षार्थ चौकी  परिसर में खड़ा कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  उक्त कार्यवाही में निरी विद्यावारीधि तिवारी थाना प्रभारी गढ़वा, उनि मनोज सिंह, चौकी प्रभारी नौडिहवा सउनि उमेश साकेत, प्रआर फूल सिंह, आर राजेश मिश्रा सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments