Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्रामीण कलाकारों में छाया अभिनय का जुनून

 ग्रामीण कलाकारों में छाया अभिनय का जुनून


ग्राम मेहलवारा में चल रही दस दिवसीय अभिनय कार्यशाला में कलाकारों को सिखाई जा रही अभिनय की बारीकियां जिसमें मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित विश्वनाथ पटेल कलाकारों को बॉडी मूवमैंट , फेस एक्सप्रेशन, थियेटर गेम्स, कैमरा तकनीकी, एक्टिंग , डायलॉग डिलीवरी की शिक्षा दे रहें हैं । साथ ही अभिनय में PHD कर रहे राघवेंद्र सिंह लोधी एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय त्रिपुरा विंग से छात्र शुभम शरण कलाकारों को प्रशिक्षित कर रहें हैं एवं ब्रजेश पटेल कैमरा एवं तकनीकी सिखा रहे हैं। कार्यशाला का आयोजन श्री राम सेवक किसान लोक कला विकास समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्षत एवं मार्गदर्शक इंजी जितेंद्र पटेल हैं जो लगातार कलाकारों को प्रशिक्षित करने हेतु ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करते  रहते हैं...

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments