पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए टीकमगढ़ पुलिस द्वारा शहर में निकाला फ्लैग मार्च
टीकमगढ़ :में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु टीकमगढ़ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला जो शहर के मुख्य चौराहों ,बाजारों ,मस्जिदों से होता हुआ कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ ।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि उक्त फ्लैग मार्च आगामी त्योहारों पर आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाने एवं आपराधिक तत्वों में भय व्याप्त करने हेतु निकाला गया है साथ ही आमजन से आगामी त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा सहित थाना कोतवाली,देहात,अजाक,महिला थाना,पुलिस लाइन सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहार शांति पूर्वक मनाएँ एवं किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments