बजट सत्र का दूसरा दिन, विधानसभा की कार्यवाही शुरू, हंगाममें के आसार
बजट को लेकर पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बजट में 2047 की झलक दिखेगी। बजट को लेकर पहले से स्पष्ट कहा नहीं जा सकता, लेकिन ग्रामीण विकास पर फोकस रहेगा। ये बजट दूरगामी स्थितियों को देखते हुए बनाया गया है।
प्रश्नकाल के दौर में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है। इधर भाजपा विधायक उमा देवी खटीक ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर प्रश्न किया। उन्होंने 2018 में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान की गई घोषणा की जानकारी मांगी। सरकार ने सदन के पटल पर जवाब रखा।
कांग्रेस टूट रही है जैसे कल उनका मंच टूट गया- रामेश्वर शर्मा
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस टूट रही है जैसे कल उनका मंच टूट गया। कांग्रेस के खुद के मंच खुद ही टूट रहे हैं, और खुद ही घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिंदगी में सांप भी असली नहीं बचे हैं। कांग्रेस में इतने अधिक आस्तीन के सांप हो गए कि एक-दूसरे को डस रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को डस रहे हैं, उमंग, दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं। दिग्विजय सिंह, कमलनाथ को डस रहे हैंपूरी कांग्रेस एक दूसरे को डस रही है। मैं कांग्रेसियों से प्रार्थना करता हूं कि कम से कम सांप पकड़ने का धंधा मत करो। मध्य प्रदेश सरकार और देश की सरकार गरीब युवा कल्याण और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग किसान, मजदूर, बहन-बेटियों से झूठा वादा नहीं करते और जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं।
संवाददाता- रविन्द्र दांगी
0 Comments