Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला कलेक्टर आदेश दरकिनार कर बिना जांच भ्रष्टाचारियों का सुरक्षा करते हुए सीईओ पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करने का किया आदेश

 जिला कलेक्टर आदेश दरकिनार कर बिना जांच भ्रष्टाचारियों का सुरक्षा करते हुए सीईओ पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करने का किया आदेश


खबर मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी प्रभारी सीईओ के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता समाजसेवी पत्रकार राहुल तिवारी ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत तमई में व्यापक पैमाने पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी शिकायत कई बार जनपद सीईओ के पास की जा चुकी है लेकिन कोई जांच कार्यवाही नहीं होने से थक हार कर मैने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करवाई है, जिस शिकायत को बंद करवाने के लिए जनपद के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया गया, लेकिन मेरे द्वारा शिकायत बंद नहीं करवाया गया, जिस बात से नाराज हो जनपद सीईओ चितरंगी द्वारा पंचायत में भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारियों के प्रति जांच कार्यवाही करने के बजाय नौडिहवा चौकी प्रभारी को मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करने के लिए विधिवत पत्र जारी किया गया है। जिससे नौडिहवा चौकी प्रभारी द्वारा मुझे लगातार अभद्र व्यवहार कर प्रताड़ित किया जा रहा है एवं पुलिस द्वारा बार-बार फोन करके चौकी बुलाया जा रहा है।

इतना ही नहीं समाजसेवी श्री तिवारी ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत तमई में कई ऐसे तालाब हैं जो पहले से बने हैं उसमें नई मिट्टी डालकर नया बनाकर राशि आहरित कर ली गई है और तमई पंचायत में जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया लेकिन सरपंच का आवास सबसे पहले बन गया, जब की तमई सरपंच जीएसटी धारी है, जिसकी शिकायत मैंने जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली में किया था तो जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जनपद सीईओ को 15 दिन के अंदर जांच करने का आदेश दिया गया था।

लेकिन जनपद सीईओ चितरंगी द्वारा जिला कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर भ्रष्टाचारियों का सुरक्षा करते हुए मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करने के लिए नौडिहवा चौकी प्रभारी को विधिवत पत्र जारी कर दिया गया।

राज्य मंत्री के इशारे पर पंचायतों में हो रहा व्यापक भ्रष्टाचार

श्री तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत तमई सरपंच के देवर द्वारा बोला जा रहा है कि मैं भाजपा का सदस्य हूं राज्य मंत्री राधा सिंह जो है वहां तक मेरा पहुंच पकड़ है मेरा शिकायत करोगे तो तुम्हें जेल में डलवा दूंगा, मैं 4 साल से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत करता आ रहा हूं लेकिन मेरे ऊपर कभी एफ आई आर नहीं हुआ जिससे मुझे शक है कि इसमें राज्य मंत्री राधा सिंह का हाथ है तब जाकर मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है। 

जब से मैने मीडिया के सामने अपनी व्यथा सार्वजनिक किए हैं, तब से नौडिहवा पुलिस मेरे पीछे पड़ी हुई है।

शिकायतकर्ता समाजसेवी पत्रकार ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

शिकायतकर्ता राहुल तिवारी ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपनी सुरक्षा एवं पंचायत में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं मेरे पंचायत की एक बार सही जांच हो अगर मैंने गलत शिकायत की है तो जो सजा मिलेगी मुझे मंजूर है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी तमई में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच होती है या बेगुनाह पत्रकार जेल जायेगा।

 संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments