कोतवाली क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन पर आखिर क्यों है पुलिस उदासीन
कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों रेत का अवैध कारोबार तेजी से चल रहा है! क्षेत्र की नदियों से रोजाना सैकड़ो ट्रॉली रेत बिना रॉयल्टी के निकाली जा रही है हैरानी की बात तो यह है कि रेत माफिया नाबालिक बच्चों से अवैध रेत परिवहन करानें में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पर पुलिस कोई पूछताछ तक नहीं करती है जबकि रेत माफिया रात में नदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत भरकर कोतवाली के सामने से निकलते है इसके बावजूद भी पुलिस अनजान बनी है शाम ढलते ही रेत माफिया सक्रिय हो जाता है ट्रैक्टरों के माध्यम से रात 10:00 से सुबह 6:00 तक अवैध तरीके से रेत का परिवहन कचनी,नौगढ़ गनियारी जैसे आसपास के क्षेत्र में किया जाता है!
कोतवाली क्षेत्र में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, बना शो पीस
कोतवाली क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन सब कुछ तीसरी आंखों में कैद होते हुए भी धड़ल्ले से रेत माफिया ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का परिवहन रात के समय शहर की गली मोहल्लों से ट्रैक्टर फराटे मारते हुए निकलते हैं जहां आम लोगों को रात में सोना भी मुनासिब है!
कारखास करते हैं ट्रैक्टरों की देखरेख
सूत्र बताते हैं कि कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध रेत के परिवहन में लगे ट्रैक्टरों से प्रतिदिन के हिसाब से चढ़ावा लिए जाने की बात सामने आ रही है हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन सूत्रों की माने तो बैढ़न क्षेत्र में रेत से लोड ट्रैक्टर की वसूली किए जाने के लिए कारखास को लगाया गया है! सूत्र यह भी बताते हैं की सुविधा शुल्क जमा करने वाले ट्रैक्टर थाना के आसपास के सामने से रात भर फराटे मारते हुए निकलते हैं और चौराहा में तैनात कोई पुलिसकर्मी उन ट्रैक्टरों को नहीं रोक सकता! फिर इन पर कौन करें कार्यवाही एसपी साहब!
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments