एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय की घटना का किया घोर निंदा, प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय बैढ़न में पदस्थ अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक एवं अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. नितेश सिंह के साथ गत दिवस हुई धक्का-मुक्की एवं गाली- गलौंज तथा मारपीट का मामला धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है।
उक्त घटना के खिलाफ एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने एबीव्हीपी के इस कृत्य का घोर निंदा करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौपा है। एनएसयूआई सिंगरौली के जिलाध्यक्ष मो. मुनीस खान ने अपने अन्य साथियों के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.महाविद्यालय बैढ़न में पहुंचकर एबीव्हीपी के द्वारा 21 मार्च को कॉलेज परिसर में घुसकर डॉ. नितेश सिंह सहायक प्राध्यापक के साथ गाली-गलौंज एवं मारपीट तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा में फंसने की धमकी विरोध किया और कहा कि एबीव्हीपी द्वारा ऐसा कृत्य बीजेपी की सरकार होने तथा महाविद्यालय के अंदर कुछ प्रोफेसर का संरक्षण मिलने के कारण हो रहा है। एनएसयूआई ने एबीव्हीपी के इस कृत्य का घोर निंदा करते हुए कहां है कि महाविद्यालय प्रबंधन एवं जिला प्रशासन उक्त घटना को गहराई से संज्ञान में लेकर एबीव्हीपी के सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर में प्रवेश वर्जित कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्त करने की साहस न जुटा पाए।
फूल मालाओं से किया सहायक प्राध्यापक का सम्मान
सहायक प्राध्यापक डॉ. नितेश सिंह का एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आज महाविद्यालय परिसर में पहुंचे। जहां फूल-मालाओं से स्वागत किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहां कि सहायक प्रोफेसर ने साहस जुटाकर थाना एसपी एवं कलेक्टर दफ्तर गए। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अखाड़ा बनकर आए दिन इस तरह की हरकते करते रहते हैं। भाजपा की सरकार होने का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments