Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही: कलेक्टर

 नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही: कलेक्टर


जिलें में स्मैक, चरस, अफीम, गांजा एवं अन्य नशीले मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करें।

उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एनसीओआरडी समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा समिति सदस्यों को दिया गया। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में  कलेक्टर के अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए। निर्देशों के क्रियान्वन के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संचालित समस्त विद्यालयों, कॉलेजो, शैक्षणिक संस्थानो के 100 मीटर के परधि में तम्बाकू, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थो की बिक्री करने वाली दुकानों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें एवं आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वही जिला ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए कि मेडिकल की दुकानों में नशीली दवाओं तथा प्रतिबंधित कफसिरप की बिक्री करने वाले दुकानों की नियमित जॉच करें तथा नशीली दवाओं की बिक्री करते पायें जाने वाले मेडिकल स्टोर संचालको के विरूद्ध कार्यवाही करें। बैठक में एसपी ने कहा कि पूर्व की बैठक में मादक पदार्थो के रोकथाम के लिए जिन्हे जिम्मेदारी सौपी गई थी, उनके द्वारा अभी तक संतोष जनक कार्यवाही नही किया गया है। 1 जनवरी से 23 मार्च तक जिलें में अवैध गांजा बिक्रय प्रकरण अंतर्गत 47 आरोपियों से 45 किलो 930 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही किया गया है। वही 383 नग नशीली कफ सिरप के साथ साथ 16.20 ग्राम  स्मैक हिरोईन 450 नग अफीम के पेड़ भी जप्त किया गया है।

 संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments