Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ड्राईवर महासंघ ने कलेक्टर को सौपा 12 सूत्रीय मांगपत्र

 ड्राईवर महासंघ ने कलेक्टर को सौपा 12 सूत्रीय मांगपत्र


म.प्र. ड्राईवर महासंघ ने इकाई सिंगरौली ने 12 सूत्रीय मांगपत्र कलेक्टर सिंगरौली को सौपा है।

मांगपत्र में कहा है कि जन साधारण लोगों द्वारा आक्रोष हो रहे ड्राईवर समाज के लिए स्वतंत्र धारा किया जाये। गाड़ियों के लिए पार्किं ग एवं ड्राईवरों के लिए विश्राम गृह एवं शौचालय की व्यवस्था कराई जाये। इसके अलावा 55 वर्ष आयु के बाद पेंशन योजना प्रारंभ किया जाये। दुर्घटना  के समय ड्राईवर की मृत्यु होने पर 20 लाख रूपये की बीमा राशि निश्चित किया जाये एवं  दुर्घटना के समय अपंग होने पर 10 लाख रूपये व इलाज के लिए 5 लाख रूपये निश्चित किया जाये। इसके अलावा चालको को द्वितीय श्रेणी के सैनिक मान्यता दिया जाये। ज्ञापन में कहा है कि चालको को आवास योजना के लिए 5 लाख रूपये प्रदान किया जाये और उनके बच्चों के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कराई जाये। मांगपत्र में आगे कहा है कि चालको को राजमार्ग पर प्रशासन द्वारा जो प्रताड़ित किया जाता है उसपर रोक लगाई जाये और लाईसेंस के लिर सरकार द्वारा 15 हजार रूपये निर्धारित शुल्क रखा है। उसे कम किया जाये। ताकि गरीब स्तर  के ड्राईवर भी लाभ पा सके। 1 सितम्बर को ड्राईवर दिवस सरकार द्वारा घोषित किया जाये और ड्राईवरों को माईंस क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी में रखने पर जो अवैध वसूली की जाती है उस पर रोक लगाया जाकर मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा को लागू कराया जाये। अगर उक्त मांगे पूर्ण नही हुई तो 15 दिवस के बाद स्टेरिंग छोड़ काम बन्द करने को बाध्य होंगे।

संवाददाता - आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments