Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पहले ही प्रयास में अशोकनगर के आशीष की यूपीएससी में 202 वी रैंक

 पहले ही प्रयास में अशोकनगर के आशीष की यूपीएससी में 202 वी रैंक


अशोकनगर के आशीष को यूपीएससी में 202वी रैंक महज 23 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की 

यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2024 के परिणाम में अशोकनगर के डंगोरा गांव के आशीष रघुवंशी ने मात्र 23 साल की उम्र में 202 भी रैंक हासिल की है आशीष के पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं वर्तमान में उनकी पोस्टिंग ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है

आशीष की प्रारंभिक शिक्षा अशोकनगर के तारा सदन स्कूल में हुई उन्होंने नर्सरी से कक्षा दसवीं तक यही पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने गुना के वंदना कान्वेंट स्कूल से 12वीं की शिक्षा पूरी की उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की

2022 से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की शुरुआत में 6, 7 घंटे अध्ययन करते थे बाद में अध्ययन का समय बड़ा कर 10 से 11 घंटे कर दिया कड़े मेहनत का परिणाम रहा कि पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली

कम सोर्स को ही बार-बार रिवाइज किया आशीष रघुवंशी ने बताया कि यूपीएससी का सिलेबस बेसिक किताबें यही सब फॉलो किया ज्यादा सूत्रों के पीछे नहीं गया काम सोर्स को ही बार-बार रिवाइज किया दैनिक उत्तर लेखन अभ्यास किया ऑनलाइन नेट पर सब उपलब्ध है आपको बस सर्च करना आना चाहिए ए आई की मदद भी ली

 आपके धैर्य आत्मविश्वास की भी परीक्षा चैट जीपीटी से भी सवालों के जवाब लेता था मैं अनुशासन का पालन किया और रोज लगातार पढ़ाई की लेकिन कई तरह के स्थिति होती हैं सबको मैनेज करते हुए चलना होता है क्योंकि परीक्षा बहुत बड़ी है यह परीक्षा आपके धैर्य आत्मविश्वास की भी परीक्षा है

माता-पिता को खुश देखना ही प्रेरणा थी मेरे सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है लेकिन परीक्षा वाले साल में मैंने उन्हें बिल्कुल नहीं चलाया सोशल मीडिया से दूर रहना जरूरी है सबका अच्छा सपोर्ट रहा माता-पिता ने भरोसा करके मुझे दिल्ली भेजा मेरे मन में हमेशा यही रहता था कि मुझे भरोसे पर खड़ा उतरना है माता-पिता को खुश देखना ही प्रेरणा थी

मुझे खुशी है कि अशोकनगर का नाम मुझसे जुड़ रहा जिस भी फील्ड में आपकी रुचि है उसमें 100% करो चाहे JEE हो यNEET हो या यूपीएससी एक लक्ष्य बना लो और फॉलो करो मुझे खुशी है कि अशोकनगर जिला या डंगोरा फूट गांव का नाम मेरे साथ जोड़ा जा रहा है खुद की मेहनत के बाद परमात्मा की कृपा और मम्मी पापा की प्रार्थना से हुआ है।


संवाददाता : अवधेश दांगी 

Post a Comment

0 Comments