Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर  भेजा गया जेल


बीते माह बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अजनी निवासी बुद्धसेन बैस के घर हुई चोरी के मामले में बरगवां पुलिस ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। 

गौरतलब है कि फरियादी बुद्धसेन ने बीते माह 22 मार्च को बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि उन्होंने करीब पांच छः दिन पहले अपने पाहि वाले घर के अन्दर 22 बोरी सरसों और 35 बोरी मटर रखी थी। जिसकी देखरेख करने वह 21 मार्च की शाम गया था। उस समय सरसों एवं मटर की बोरी सही सलामत रखी थीं। परंतु 22 मार्च की सुबह जब वह अजनी गांव वाले घर गया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर रखी 22 बोरी सरसों एवं 07 बोरी मटर गायब थीं। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर निरीक्षक राकेश साहू ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक व एसडीओपी के.के. पाण्डेय के निर्देशन पर अपराध क्र.207/2025 धारा 305 (ए), 331(3) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया।
विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि उस रात थाना क्षेत्र के खरखटा ग्राम के तीन लोगों को वहां देखा गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप साहू पिता मुन्नीलाल साहू उम्र 19 वर्ष, कुलदीप साहू पिता लालेराम साहू उम्र 19 वर्ष व मुकेश प्रजापित पिता रामजी प्रजापति उम्र 20 वर्ष सभी सा. खरखटा थाना बरगवां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके निशानदही पर चोरी गया सरसो व मटर जप्त कर उन्हें  गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज न्यायालय देवसर में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में प्र.आर. उमेश विश्वकर्मा, रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments