सीएम हेल्पलाईन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में लगातार सीएम हेल्प लाईन में दर्ज आवेदनों का संतुष्टि पूर्वक समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाकर सिंगरौली जिलें का नाम प्रदेश एवं संभाग में लगातार निराकरण के संबंध में अब्बल बनाए रखा है।
इसी कड़ी में कल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी मनीष खंत्री एवं वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल के उपस्थिति में सीएम हेल्प लाईन के आवेदनों का निराकरण करने वाले राजस्व, पुलिस, वन विभाग के साथ-साथ पीएचई, नगर निगम, किसान कल्याण कृषि विभाग, खनिज विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विभाग के अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, डीडीए आशीष पाण्डेंय, ननि एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, आरटीओ विक्रम सिंह राठौर, थाना प्रभारी गढ़वा विद्यावारिधि तिवारी, चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह, तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments