शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत दुर्गानगर रोजगार सहायक की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त
टीकमगढ़ : कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा विवेक श्रोत्रिय ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने तथा वित्तीय अनियमित्ता किये जाने के कारण बल्देवगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुर्गानगर ग्राम रोजगार सहायक श्री राकेश त्रिपाठी की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की हैं।
ज्ञातव्य है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ता रामदास अहिरवार, अखिलेश अहिरवार, बलीराम अहिरवार एवं कल्लू अहिरवार द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी की राशि नहीं दी गई है, मनरेगा पोर्टल पर चैक करने पर पाया गया कि उक्त हितग्राहियों के खातों में राशी नहीं डाली गई है अन्य व्यक्तियों के खातों में राशि का अंतरण पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है। हितग्राहियों की सहमति ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई। प्रतिवेदन के आधार पर हितग्राहियों को मनरेगा योजनांतर्गत किये गये मजदूरी भुगतान की ऑनलाईन रिपोर्ट का परीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि उक्त हितग्राहियों के मनरेगा पोर्टल पर आवास कार्य का भुगतान अन्य व्यक्ति के खाते में होना पाया गया।उपरोक्त मजदूरी भुगतान में अनियमित्ता किये जाने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ द्वारा राकेश त्रिपाठी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दुर्गानगर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। प्रस्तुत जबाव का अवलोकन मुख्य कार्य अधिकारी जनपद पंचायत बल्देवगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें राकेश त्रिपाठी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दुम द्वारा आवास हितग्राहियों की मजदूरी भुगतान में वित्तीय अनियमित्ता परिलक्षित होने से जबाव संतोषजनक नहीं पाया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के पत्र प्रतिवेदन अनुसार एवं अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नवीन दिशा-निर्देशों के अनुरूप दिए गये अधिकारों के तहत ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा शर्तों के अनुसार राकेश त्रिपाठी ग्राम रोजगार सहायक पंचायत दुर्गानगर जनपद पंचायत बल्देवगढ़ की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है एवं ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक का पद रिक्त घोषित किया गया है।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments