जिला आबकारी अधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने पत्रकार संघ ने कलेक्टर से की मांग
जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने की जगह टाल मटोल करते पाये जाने पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष पत्रकार वीरेंद्र सिंह बबली द्वारा आईजी, एसपी को ज्ञापन देने के साथ ही सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की गई। सोमवार के दिन श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई रीवा ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की है। इतना ही नहीं श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एसपी से मुलाकात कर बताया कि यदि जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के विरूद्ध
एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो पत्रकार संघ 17 मार्च को प्रभारी मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन सौंपने में श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अक्ष्यक्ष अनिल त्रिपाठी, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महासचिव श्रीप्रकाश तोमर, संभागीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बबली, संतोष श्रीवास्तव, उमेश सिंह, यज्ञ प्रताप सिंह सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे। गौरतलब है कि पत्रकार वीरेद्र सिंह बबली द्वारा दो वर्ष पूर्व जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन द्वारा शासन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से साढ़े पंद्रह करोड़ रूपये की फर्जी बैंक गारंटी जमा किये जाने का मामला उजागर किया था। जिस पर हाल ही में ईओडब्लू भोपाल ने जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के विरूद्ध धारा 420, 120 बी एंव धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया है। आश्चर्य की बात यह है कि उसके बावजूद भी जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने 25 मार्च को विदेशी भंडारण से ठेकेदार द्वारा ले जा रही शराब की खेप को जब रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने पकड़ा तो बकायदा पंचानामा बना कर वैध घोषित कर दिया था। जबकि वहीं जब कलेक्टर ने उसी शराब की खेप को मनगवां राजस्व अधिकारियों से पकड़वाई तो अवैध साबित हो गई। जिस संबंध में पत्रकार द्वारा जानकारी मांगने पर जिला आबकारी अधिकारी अभद्रता पर उतर गये और अश्लील गालियां बकते हुए परिवार को जान से खत्म करवा देने की धमकी दी। उक्त आशय की शिकायत पत्रकार द्वारा सिविल लाइन थाना में की परंतु सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू द्वारा जिला आबकारी अधिकारी का बचाव किया जा रहा है।
संवाददाता- आशीष सोनी
0 Comments