बल्देवगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और दलाल दस हजार की रिश्वत रंगे हाथो गिरफ्तार, रंजीत सिंह ने की कार्यवाही
टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ खाद्य इंस्पेक्टर पंकज करोरिया और उनके दलालो को लोगकायुक्त अधिकारी ने 10 की रिश्वत लेते सुभाशपुरम कॉलोनी स्थित एक मकान में रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल राशन का ऑनलाइन आवंटन घटाने के एवज में पैसे की मांग की गई थी। शिकायकर्ता सेल्समैन विजय सिंह निवासी पिपरा ने बताया कि उससे दो दुकानों के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई थी रोजाना यही काम चलता था। परेशान होकर उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी। आज दिन बुधवार की शाम करीब 4 बजे सागर लोकायुक्त अधिकारी रंजीत सिंह ने कार्यवाई को अंजना दिया है। लोकायुत अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि शेलसमैन के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में आकर शिकायत की गई थी। पीयूएस मसीन की जिरोइंग के एवज में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया एक दुकान के एवज 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे है। आवेदन का सत्यापन किया गया और शिकायत सही पाई गई। इसी शिकायत के तारतम्य में कार्यवाइ की गई 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते इन्हें रंगे हाथ ट्रेक किया गया है इस दौरान अन्य दो सहयोगी को पकड़ा गया है। जिनकी जांच कर कार्यवाई की जा रही हैं।
संवाददाता-मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments