कलेक्टर के अध्यक्षता में सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के सफल आयोजन के लिए औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का आयोजन 24 मई से 27 मई तक आयोजित होगा। जिसके सफल आयोजन के लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जिले में संचालित औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपस्थित औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि पूर्व वर्षो के भाति इस बार भी सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का आयोजन के साथ किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि आयोजन का शुभारंभ 24 मई को होगा एवं 27 मई को नगर गौरव दिवस के दिन समारोह का समापन होगा। वही 25 एवं 26 मई को स्थानीय कलाकारो के द्वारा अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान किया जायेंगा। साथ ही कवि सम्मेलन सहित आप सब के द्वारा जो सुझाव दिए गयें है, उन कार्यक्रमों को भी सम्मिलित करते हुये कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 24 एवं 27 मई के कार्यक्रमो का लाईव टेलीकास्ट कर एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा। एलईडी की व्यवस्था देवसर, सरई, बरगवां एवं चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के प्रमुख स्थलों में कराई जाकर आम जन मानस को जो मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नही हो पायेंगे वे सभी समारोह के दौरान चल रहे कार्यक्रमों को देखकर लुत्फ उठा सकेगें। उपस्थित कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी सहमति प्रदान किए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन वर्मा, ननि आयुक्त डीके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित एनसीएल, एनटीपीसी सहित अन्य औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments