सफाई व्यवस्था की खुली पोल बिलौंजी मुख्य मार्ग कलेक्ट्रेट के सामने की नालियां कचरे में पटी
नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 कलेक्टे्रट के सामने बिलौंजी मुख्य मार्ग में बनी नालियां कचरे में सराबोर हैं। यहां के व्यापारियों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से नालियों की साफ-सफाई नही हुई है।
दरअसल कलेक्ट्रेट के सामने व मेयर बंगले की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे बनी नालियां इन दिनों कचरे में बजबजा रही हैं। आलम यह है कि इन नालियों की पिछले एक पखवाड़े से साफ-सफाई न होने के कारण नालियां कचरे में सराबोर हैं। यहां के व्यापारी बताते हैं कि नालियों की नियमित साफ
-सफाई न होने से मच्छरों का भी आतंक है। पूरे दिन मच्छर आतंक मचाए रहते हैं। व्यापारियों ने यह भी बताया कि नालियां कचरे से सराबोर होने के कारण पानी की निकासी भी नही हो पाता है। जिसके कारण नालियों से बदबू आ रहा है। नालियों की साफ-सफाई के लिए कई बार नगर निगम सिंगरौली के सफाई कर्मियों से कहा जा रहा है, लेकिन सफाई कर्मी अनसुनी कर दे रहे हैं। जिसके चलते नालियां कचरे में पटी हुई हैं और बदबू भी मार रही हैं। व्यापारियों के साथ-साथ यहां के रहवासियों ने कहा कि यही से मेयर व अध्यक्ष भी अपने बंगले में रोजाना आते-जाते हैं। इसके बावजूद भी कचरे से पटी नालियों पर नजर नही जा रही है। व्यापारी एवं रहवासियों ने इस ओर मेयर, ननि अध्यक्ष व निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments