Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बकिया पंचायत के कैमहवा एवं ररूहवा टोला में पेयजल की भारी किल्लत दोनों टोला के हैंडपंप ड्राई, टैंकर से जलापूर्ति

 बकिया पंचायत के कैमहवा एवं ररूहवा टोला में पेयजल की भारी किल्लत दोनों टोला के हैंडपंप ड्राई, टैंकर से जलापूर्ति


स्थानीय विकास खण्ड के दूरस्थ  बगदरा कोरावल क्षेत्र में पानी की किल्लत मच गई है। भू-जल स्तर नीचे खिसकने से अधिकांश जल स्त्रोत सूख गये हैं। वही हैंडपंप ड्राई हो चुके हैं।  ग्राम पंचायत बकिया के कैमहवा व ररूहवा टोला में पेयजल के लिए किल्लत मची हुई है।

दरअसल बगदरा के कोरवाल अंचल में जैसे-जैसे गर्मी जोर पकड़ती है, भू-जल स्तर धीरे-धीरे खिसकने लगता है। जिसके चलते पहाड़ी इलाके में बाल्टी भर पानी के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि बकिया ग्राम ंपंचायत के कैमहवा एवं ररूहवा टोला के अधिकांश हैंडपंप ड्राई हो चुके हैं और कुएं भी सूख गई हैं। जिसके चलते पंचायत के द्वारा टैंकर से जलापूर्ति कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां एक दर्जन हैंडपंप खराब है। पिछले दिनों जानकारी दी गई है। फिर भी मरम्मत कार्य नही हुआ है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments