Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ में मनाया गया प्रवेशोत्सव

 स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ में मनाया गया प्रवेशोत्सव


टीकमगढ़ : शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही टीकमगढ़ जिले में भी नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरूआत आज एक अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान के रूप में की गई। इसके तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  उमिता राहुल सिंह,  विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि  अनुराग वर्मा,  अभिषेक (रानू) खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय तथा जिला पंचायत सीईओ  नवीत कुमार धुर्वे विशेष रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। साथ ही छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया, जिससे वे शिक्षा लेकर अपना तथा अपने जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर  श्रोत्रिय ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में शासकीय विद्यालयों में एक से 4 अप्रैल, 2025 तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि असफल होने के बाद भी लगातार प्रयास से अच्छा भविष्य तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर मेहनत और लगातार प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि हमनें भी निरंतर मेहनत की है, जब मेरा सिलेक्शन आईएएस में हुआ था। इसलिये मेहनत करते रहें, आप सफल अवश्य होंगे।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भेंट की गईं, जिससे नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने में छात्राओं को कठनाई का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये.

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments