Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेड़ से टकराया हाइवा वाहन, दो गायों की अकाल मौत

 पेड़ से टकराया हाइवा वाहन, दो गायों की अकाल मौत


कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के गनियारी के मौहरिया टोला बलियरी के एनटीपीसी विंध्यनगर राखड़ डेम के संविदाकार द्वारा राख परिवहन घनी बस्ती से किया जा रहा है।

आज बीती रात में सड़क के किनारे घर के पास बैठी एक साथ चार गाय को राखड़ परिवहन हाइवा वाहन के चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी है और वही दो गाय मरणासन्न अवस्था में है। जबकि एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। स्थानीय जन बताते हंै कि राखड़ वाहन हाइवा लोड करने जा रहा था और वह काफी तेज गति  में होने से बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकराते हुये सड़क के किनारे बैठी गायों को रौंद दिया। वही एक घर के पास व्यक्ति सो रहा था। अगर पेड़ न होता तो  विजय नाई व्यक्ति पर चढ़ सकता था। पेड़ होने से बाल-बाल बचा है। यह पहली घटना नही है और वही आये दिन किसी न किसी के घर में राखड़ परिवहन करने वाले हाइवा वाहन के द्वारा दुर्घटना को अंजान देना करीब-करीब दिनचर्या में आ रहा है।  यहां बताते चले कि  लगभग डेढ़ माह पूर्व मे हाइवा घर मे घुसा था। बाल-बाल बचे थे और वही जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि राख परिवहन के लिये दूसरा रूट बना दिया जायेगा, जो अभी तक ऐसा कुछ भी नही हुआ। वही बेकाबू राखड़ वाहन के चालक के लापरवाही से पशुपालक का नाम हरिश्चंद्र शाह पिता मदनचंद शाह के दो गर्भवती गाय की मौत हो चुकी है और वही विजय नाई पिता रामबरन नाई के गाय दो गंभीर घायल होकर मरणासन्न की स्थिति में पड़ी हैं, अंतिम सांस ले रही है और वही संतोष शाह पिता छोटेलाल शाह की एक बछिया को गंभीर चोट आयी है। इधर स्थानीय निवासियों में उक्त घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments