Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सभी स्कूलों में आयोजित हुआ शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

 सभी स्कूलों में आयोजित हुआ शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम


जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक, कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत

सिवनी-  स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूल_चले_हम_अभियान अंतर्गत मंगलवार 01 अप्रैल 2025 को संपूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले के सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी विधायक सिवनी दिनेश राय, कलेक्टर संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पवार नवजीवन विजय, जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कमरे, जिला परियोजना समन्वयक महेश बघेल, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय महेश गौतम तथा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं पालक/अभिभावकगणों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, स्वस्ति वाचन से की गई।  जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा स्कूल चले हम अभियान के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक प्रत्येक विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई 

कार्यक्रम को संबोधित कर कलेक्टर संस्कृति जैन ने कहा कि हमें सर्वप्रथम प्रश्न करना आना चाहिए और प्रश्न करने के साथ-साथ उसका सही तरीके से उत्तर सुनने का भी प्रयास उन्हें करना चाहिए। इसके बाद कलेक्टर  जैन ने उच्च कक्षा के बच्चों को अपने से छोटी कक्षा के बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर जैन ने Gift a Desk कार्यक्रम की शुरुआत की, इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शासकीय कर्मचारी/ अधिकारियों से आह्वान किया गया कि जिले में संचालित समस्त प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा 1 से 3 तक अध्यनरत समस्त बच्चों को एक डेस्क एवं कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों हेतु Desk  एवं Bench इस प्रकार लगभग 20000 डेस्क एवं 10000 Desk एवं Bench की आवश्यकता जिले में चिन्हित की गई है।

कार्यक्रम में विधायक सिवनी दिनेश राय द्वारा अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हर बच्चे के अंदर एक विशेष खूबी होती है प्रत्येक बच्चे को अपनी खूबी को पहचान कर उसे उभारने की आवश्यकता होगी , हर बच्चा जिज्ञासु होना चाहिए, प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई के अनुशासन के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और खेल में भी आगे बढ़ाने की कोशिश की जानी चाहिए , साथ ही साथ प्रत्येक बच्चा अपने संस्कारित भी हो। विधायक राय ने कहा कि Gift A Desk  कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है उसमें भी अपनी विधानसभा अंतर्गत समस्त विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने तथा desk अथवा bench उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे 

आगे के कार्यक्रम में कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर उनके अभिभावकों के साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान की गई, साथ ही कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश लेने वाले 10-10 बच्चों को भी पाठ पुस्तक के प्रदान की गई,  इसके अतिरिक्त आज शाला में उपस्थित समस्त बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर 

Post a Comment

0 Comments