पन्ना जिले की सीमा से बाहर भूसा के अवैध परिवहन रोकने रैपुरा क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर पन्ना के नाम तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
आज दिनांक 1 अप्रैल को रैपुरा क्षेत्रवासियों ने पन्ना जिले को सीमा से बाहर रैपुरा क्षेत्र से हो रहे भूसा के अवैध परिवहन पर रोक लगाने को लेकर तहसीलदार चंद्रमणि सोनी और थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पन्ना कलेक्टर से मांग की गई है कि भूसे के हो रहे अवैध परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए जिससे ग्रीष्मकाल में क्षेत्र के मवेशियों को भूसा की किल्लत का सामना न करना पड़े, साथ ही क्षेत्रवासियों ने यह भी मांग की है कि भूसा का अवैध परिवहन करने वाले वाहन ओवरलोड होते हैं जो पूरा रोड कवर किए रहते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है और कई बार गंभीर हादसे भी हो जाते हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है! ज्ञापन सौंपने वालों में रैपुरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए किसान पशुपालक एवं दूध विक्रेता बड़ी संख्या में शामिल हुए!
संवाददाता- ललित शर्मा
0 Comments