Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शासन के आदेशों की अवहेलना नहीं होगी बर्दाश्त - सीईओ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

 शासन के आदेशों की अवहेलना नहीं होगी बर्दाश्त - सीईओ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश 


पलेरा।। स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में बीते बुधवार को 71 ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सेक्टर उपयंत्रियों से सीधे चर्चा करते हुए जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धगोपाल वर्मा ने कहां कि शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही भीषण गर्मी के समय में ग्राम पंचायत में पेयजल की उपलब्धता एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए। सीईओ वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए अपने निर्देश दिए। इस दौरान सहायक यंत्री एकता तिवारी, एएओ केएल लोधी, एपीओ ताम्रकार, उपयंत्री रमाशंकर गुप्ता, हरीओम राय, प्रमोद चतुर्वेदी, कृष्ण बलराम दीक्षित, कालीचरण राजपूत, राजेश द्विवेदी, बीएन बुनकर, मनीष त्रिपाठी उपस्थित रहे।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 



Post a Comment

0 Comments