लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
पलेरा।। गर्मी के मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। तेज धूप एवं भीषण गर्मी से लोग उल्टी, दस्त, पेचिस, वायरल, टाइफाइड सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आयुष डॉक्टर फिरोजा बानो के अनुसार गर्मी से मनुष्य का शारीरिक संतुलन बिगड़ गया है। शरीर में पानी की कमी हो जाती है। जिसके चलते रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस समय आने वाले मरीजों में 80 फीसद मरीज मौसम के कारण बीमार होकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को वायरल, जुकाम, पेट संबंधी बीमारी जैसे, लूज मोशन, उल्टी, शरीर में पानी की कमी जैसी बीमारी रहती हैं।
आयुष डॉक्टर फिरोजा बानो ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोग अधिक से अधिक पानी का सेवन करें और खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलें।
0 Comments