Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या रेत के अवैध कारोबार को रोकने शासन पुलिस करेगी कोई पहल

 क्या रेत के अवैध कारोबार को रोकने शासन पुलिस करेगी कोई पहल 


भाजपा एवं कांग्रेस के स्थानीय नेता संलिप्त, पुलिस एवं खनिज विभाग भी कार्रवाई करने से कर रहा गुरेज

 शासन पुलिस चौकी क्षेत्र में रेत अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। यहां कुछ स्थानीय भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के नेता रेत के कारोबार में संलिप्त हंै। जहां पुलिस एवं खनिज तथा राजस्व अमला नकेल कसने से परहेज करता है।

गौरतलब है कि कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के शासन पुलिस चौकी अंतर्गत मयार एवं रेण नदी से रेत का अवैध कारोबार चरम सीमा पर है। यहां शाम ढलते ही दो दर्जन टै्रक्टर उक्त नदियों से रेत के उत्खनन एवं परिवहन में जुट जाते हंै। जहां सुबह 6 बजे तक धमाचौकड़ी मचाते हुये ग्रामीणों को रात में सोना मुश्किल कर दिये हैं। सूत्र बताते हैंं कि रेत के अवैध कारोबार में स्थानीय भाजपा के कुछ कार्यकर्ता व एक कांग्रेसी नेता शामिल है। जहां आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस एवं राजस्व तथा खनिज विभाग का अमला जान कर भी कार्रवाई नही कर रहा है। चर्चाएं यहां तक है कि शासन पुलिस से अवैध रेत कारोबारियों के बीच बेहतर तालमेल है और एक रात का 3 से 5 हजार रूपये प्रति टै्रक्टर से वसूल कर रोजाना लाखों रूपये की अतिरिक्त कमाई की जा रही है। वही ग्रामीण यह भी बताते हैं कि शिकायत करने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती है। डर के कारण ग्रामीण अब खुलकर शिकायत भी करना बंद कर दिये हैं। वही नवागत चौकी प्रभारी शासन को उक्त कारोबारियों से निपटने के लिए एक बड़ी चुनौती है।

तीसरी बार शासन पहुंचे प्रभारी के सामने बड़ी चुनौती

शासन पुलिस चौकी में उप निरीक्षक संदीप नामदेव ने बतौर चौकी प्रभारी के रूप में कामकाज शुरू कर दिया है। इस चौकी में उनकी तीसरी बार पदस्थापना हुई है। इसके पहले वर्ष 2022 में 1 साल एवं 2024 में करीब 6 महीने तक प्रभारी के रूप में कामकाज कर चुके हैं। जहां उन्हें अधिकांश व्यक्तिओं के बारे में भलीभांति जानकारी है। चर्चाएं है कि अब नवागत चौकी प्रभारी के सामने पुलिस एवं सरकार की किरकिरी न हो, इसके लिए अवैध कारोबारियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करेंगे। हालांकि  रेत के अवैध कारोबार में स्थानीय भाजपा नेता एवं एक कांग्रेसी नेता खुलकर कार्य कर रहे हैं। जहां पुलिस एवं खनिज तथा राजस्व अमला सफेद पोशधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए साहस नही जुटा पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणजन नवागत चौकी प्रभारी से कार्रवाई के लिए बड़ी उम्मीद लगाये बैठे हैं।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments