Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रीवा में स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर खाना पूर्ति : पहले डस्टबिन रख खिंचाई फोटो फिर साथ ले गए डस्टबिन

 रीवा में स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर खाना पूर्ति : पहले डस्टबिन रख खिंचाई फोटो फिर साथ ले गए डस्टबिन


बैकुंठपुर नगर परिषद् में  स्वच्छता सर्वेक्षण कि टीम सर्वे करने बैकुंठपुर में हर वार्ड के साथ -साथ बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 7 एवं वार्ड क्रमांक 11 में भी सर्वे करने पहुची साथ ही बैकुंठपुर नगर परिषद् के कुछ कर्मचारी सर्वे करने आये कर्मचारी के साथ मौजूद थे नगर परिषद् के कर्मचारी साथ में कचरा गाड़ी व डस्टबिन लिए थे फर्जी तरीके से डस्टबिन रखकर नगर परिषद् कर्मचारियों ने  सर्वे करने आये कर्मचारी कि मिलीभगत से उसी के सामने डस्टबिन इधर उधर रखकर फर्जी फोटो और विडियो वनाया गया, सर्वे करने आये कर्मचारी से जव के पत्रकार द्वारा नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम शिवा गंगवार वरैली बताया उनसे जब कहा गया कि आप नगर परिषद् के कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी सर्वे कर रहे है तब उन महासय ने पूरा आरोप बैकुंठपुर वासियों पर मढ़ दिया उन महाशय ने कहा कि कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है कि सफाई होती है या नहीं,उतने में ही उन महासय जी को समझ जाना चहिये कि हकीकत क्या है,नगर परिषद् के कर्मचारियों द्वारा वताये गये लोगों के मोवाईल नम्बर लेकर  सर्वे करने आया कर्मचारी व नगर परिषद् के लोग फर्जी तरीके से फोटो खिचवा कर गाड़ी और ढेले में रखकर  बाल्टी और डस्टबिन उठा कर रवाना हो गये, सवाल उठता है कि किसके  इशारे पर इस तरह का फर्जी फोटो और वीडियो बनावार बैकुंठपुर नगर परिषद् कि ग्रेटिंग बढवा रहे है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments