Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"गांव की गलियों से स्वास्थ्य की ओर एक कदम" – 22 से 27 जून तक चला विशेष स्वास्थ्य अभियान सफलतापूर्वक संपन्न

  "गांव की गलियों से स्वास्थ्य की ओर एक कदम" – 22 से 27 जून तक चला विशेष स्वास्थ्य अभियान सफलतापूर्वक संपन्न


 मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सुकर्मा फाउंडेशन द्वारा 22 से 27 जून 2025 तक संचालित विशेष स्वास्थ्य अभियान का सफल समापन हुआ। इस अभियान के तहत कुल 14 गाँवों में पहुंच बनाकर 600 से अधिक किशोरी बालिकाओं का एनीमिया परीक्षण किया गया, 1,000 से अधिक महिलाओं से संवाद हुआ, और 10,000 से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।इनमें से 10 गाँव आदिवासी क्षेत्रों से थे, जहाँ आज भी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है।यह अभियान मात्र एक शिविर नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और बदलाव का प्रतीक बन गया है और इसके पीछे खड़ी हैं दो प्रेरणादायक महिलाएं,माया विश्वकर्मा जो सुकर्मा फाउंडेशन की संस्थापक है,जिन्होंने अमेरिका की प्रयोगशालाओं को छोड़कर भारत के दूरदराज़ गाँवों को चुना, ताकि ग्रामीण बेटियों और महिलाओं के स्वास्थ्य और गरिमा की रक्षा कर सकें।डॉ. अनु कोठारी प्रोग्राम डायरेक्टर जो एक प्रतिष्ठित चिकित्सक है,वर्तमान में न्यूयॉर्क में सेवाएं दे रही हैं, लेकिन इनका मन हमेशा भारत में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों के साथ जुड़ा रहा है।इन दोनों के नेतृत्व और दूरदृष्टि से प्रेरित यह अभियान, ज़मीन पर साकार हुआ। सुकर्मा फाउंडेशन की समर्पित टीम के अथक प्रयासों से सुरभि, पूजा, हर्षित, सरजू, शीतल और पार्वती इनकी मेहनत, संवेदना और निरंतरता ने हर गांव में जीवन को छुआ है।यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन गया है।सुकर्मा फाउंडेशन आगे भी ग्रामीण भारत के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य, सम्मान और समानता पहुंचाने की दिशा में प्रतिबद्ध है।
संवाददाता : खुशी ढ़िमोले

Post a Comment

0 Comments