आंगनवाड़ी बंद होने एवं अनुपस्थित होने पर कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस किया जारी

कलेक्टर आदित्य सिंह ने तहसील ईसागढ़ के ग्राम महुअन में आंगनवाड़ी केंद्र 02 कोलपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी भवन बंद पाया गया। आंगनवाडी केन्‍द्र बंद मिलने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना भार्गव एवं सहायिका‌ राधा कुशवाह को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम में संचालित आयुष्‍मान आरोग्‍य केन्‍द्र एवं पंचायत भवन बंद पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने ग्राम गहौरा में संचालित आंगनवाड़ी आंगनवाडी केन्‍द्र क्रमांक 01 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामसखी बाई अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। सहायिका आशा लोधी द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र में 85 बच्चे दर्ज हैं। साथ ही समूह द्वारा बच्चों को मीनू अनुसार भोजन नाश्ता दिये जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र 02 बंद पाया गया। बंद मिलने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या लोधी एवं सहायिका गंगा जाटव को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम गहौरा के आंगनवाडी केन्‍द्र क्रमांक 03 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किराए के भवन में आंगनवाड़ी संचालित हो रही थी, जिसमें आंगनबाड़ी भवन की हालत ठीक न होने के कारण दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्‍होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ग्राम में कुपोषित बच्‍चों तो नही है,इस बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं के बारे में पूछा, बच्चों को टीकाकरण समय पर कराए जाने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केन्‍द्र क्रमांक 03 के सफल संचालन के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता रचना शर्मा एवं सहायिका शिवकुमारी जाटव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केन्‍द्रों पर स्‍व सहायता समूह द्वारा समय पर नाश्‍ता,‍ भोजन न दिये जाने पर मां बंजारी स्‍व सहायता समूह की अध्‍यक्ष रजनी विश्‍वकर्मा को हटाये जाने निर्देश दिए।

संवाददाता : अवधेश दांगी