BJP पार्षद के बेटे पर नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, स्थानीय नागरिकों ने की कलेक्टर दफ्तर में शिकायत 


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में BJP पार्षद के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं, वार्ड 19 पार्षद कमलेश बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर पर नगर निगम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत वार्ड 19 के ही रहवासियों ने कलेक्टर दफ्तर में की है। शिकायत में बताया गया है कि छोटू तोमर ने लगभग 50 करोड़ कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण भी कराया है। जिसकी शिकायत के साथ अवैध अतिक्रमण के सबूत भी साथ दिए गए। नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव शिकायत की जांच कर रहे हैं।

50 करोड़ रुपए कीमत वाली जमीन पर किया अवैध कब्जा 

दरअसल भाजपा पार्षद कमलेश बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर के खिलाफ यह शिकायत की गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके द्वारा नगर निगम की बेशकीमती लगभग 50 करोड़ रुपए कीमत वाली जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। छोटू तोमर ने नगर निगम की पुरानी रेलवे लाइन पटरी रोड जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, इस अवैध निर्माण से स्थानीय लोगों के घरों की खिड़की दरवाजे तक बंद हो गए हैं। इसके पहले भी शिकायत मिली थी कि डीडी नगर इलाके में सीवर टैंक के ऊपर अवैध निर्माण कर लिया गया है। यह सभी गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत वार्ड 19 के रहवासियों ने ही ग्वालियर कलेक्टर दफ्तर में की है।

पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज 

इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि छोटू तोमर आपराधिक प्रवृत्ति का है, उसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पार्षद पुत्र के खिलाफ की गई शिकायत पर नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने भी छोटू तोमर के खिलाफ की गई शिकायत और लगाए आरोपों की पुष्टि की है। उनका कहना है कि छोटू तोमर भू-माफिया बन गया है, बीते डेढ़ 2 साल से छोटू तोमर की लगातार शिकायतें कलेक्टर दफ्तर के साथ नगर निगम ऑफिस तक पहुंच रही है। बीते समय ग्वालियर कलेक्टर की ओर से भी दो बीघा सरकारी जमीन खाली कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर भी एक्शन लिया जाना है। वार्ड 19 के रहवासियों ने जो शिकायत के साथ सबूत दिए हैं उसके आधार पर जांच कराते हुए सख्त एक्शन लिया जाएगा।

संवाददाता :- आशीष सोनी