Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अशोकनगर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, निकालेगी न्याय यात्रा

 अशोकनगर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, निकालेगी न्याय यात्रा


7 व 8 जुलाई अशोकनगर के लिए महत्वपूर्ण तिथियां है 8 जुलाई को कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने जा रही है जिसकी निर्णायक तैयारी 7 जुलाई को की जा रही है कांग्रेस का यह प्रदर्शन राज्य स्तर का है, जिसमें प्रदेश भर के वविधायकों समेत बड़े नेताओं की सम्मिलित होने का दावा किया जा रहा है यह आयोजन अशोकनगर की पुरानी मंडी में होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रमुख रूप से शामिल होंगे इसके अलावा प्रदेश के 66 विधायक शरीक होने की बात कही जा रही है,

ये है मामला,

दरअसल मुंगावली थाना क्षेत्र के मूडरा बड़वाह गांव के रघुराज लोधी गजराज लोधी एवं जीतू पटवारी की बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक उसके गांव में व्यक्ति द्वारा गजराज को मल खिलाने की बात कहते हुए दिखाई दे रहा था हालांकि अगले दिन प्रशासन को आकर शपथ पत्र देते हुए यह कहा कि यह बातें जीतू पटवारी ने लालच देकर कहलवाई है इस मामले में मुंगावली थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफ आई आर दर्ज की गई है

20 हजार हजार लोगों के शामिल होने का दावा

शुक्रवार को राघौगढ़ विधायक  तैयारियों का जायजा लेने आए जयवर्धन सिंह द्वारा दावा किया गया है कि इस न्याय यात्रा में लगभग 20 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है प्रदेश भर से विधायक,पदाधिकारी,कार्यकर्ता समेत शामिल होंगे जिसके लिए जिले में जिम्मेदारियों भी सौंपी गई है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र होने से बड़ा प्रदर्शन

इस पूरे प्रदर्शन को व्यापक स्तर देने के पीछे कांग्रेस ने मनोवैज्ञानिक दांव खेला है दरअसल अशोकनगर श्री सिंधिया का प्रभाव वाला जिला है जिसमें तीन विधानसभा में से सिंधिया के दो समर्थक विधायक भी है, कांग्रेस इस प्रदर्शन से सिंधिया को घेरना भी चाहती है यही वजह है कि इस प्रदर्शन की कमान जयवर्धन संभाले हुए है इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं ।

प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों शुरू कार दी वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी की जा चुकी है जिसमें लगभग 700 पुलिस जवान ड्यूटी देंगे पुलिस की व्यवस्था के लिए अशोकनगर एस डी एम ने एक आदेश जारी करते हुए अशोकनगर की सभी होटल, धर्मशालाएं, गार्डन 6 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक अधिग्रहीत कर ली गई है। ग्वालियर रेंज से 700 जवान इस प्रदर्शन का मोर्चा संभालेंगे।


संवाददाता अवधेश दांगी 

Post a Comment

0 Comments