ग्वालियर में चेतकपुरी सड़क धसने का मामला: तकनीकी जांच में हुआ बड़ा खुलासा मटेरियल फिलिंग सही नहीं, डामर भी कम लगाया
ग्वालियर की नवनिर्मित चेतकपुरी रोड निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर अब मुहर लग गई है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान की बनाई गई तकनीकी जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सड़क निर्माण के दौरान शुरू से लेकर आखिरी तक ठेकेदार कंपनी की मनमानी चलती रही।
ठेकेदार को 07 लेयर में सड़क निर्माण का काम करना था, लेकिन हर स्तर पर ठेकेदार ने सड़क को इतना कमजोर बनाया कि बारिश के दौरान उसके धसकने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अभी तक जारी है। जांच कमेटी के सदस्यों ने यह भी जानकारी रिपोर्ट में दी है कि चेतकपुरी सड़क ट्रैफिक लोड की तुलना में काफी कमजोर है। इस अर्थ वर्क के साथ फिर से नहीं बनाया गया तो यह आगे भी इसी तरह धसकती रहेगी।
बहरहाल अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत का नतीजा यह रहा कि करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुई यह सड़क कुछ महीने भी नहीं चल सकी और पहले ही बारिश में दम तोड़ दिया। ऐसे में अब इस सड़क की मेजरमेंट बुक को भी जांच में शामिल किया गया है, जिससे यह पता चल सके कि अधिकारियों ने निर्धारित मानकों को किस प्रकार दर्ज किया था।
0 Comments