Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पलेरा में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

 उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पलेरा में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित


पलेरा।। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को  जनपद शिक्षा केंद्र पलेरा में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों का ऑनलाइन सर्वे करना एवं असाक्षरों को साक्षर करने के लिए अक्षर साथियों का चयन करने के संबंध में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आरके पस्तोर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि उल्लास नवभारत कार्यक्रम 2027 तक संचालित रहेगा। इसी समय अवधि में संपूर्ण भारत को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में विद्यालय के प्रधान अध्यापक को नोडल बनाया गया है एवं विद्यालय में सामाजिक चेतना केंद्र एवं ग्राम में अध्ययन केंद्र खोले गए हैं। उक्त केन्द्रों में अक्षय साथियों द्वारा निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य किया जा रहा है। बैठक के दौरान आगामी सितंबर 2025 में आयोजित होने वाली नवसाक्षर मूल्यांकन परीक्षा के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही मॉनिटरिंग की अद्यतन स्थिति एवं आगामी लक्ष्य एवं मॉनिटरिंग के दौरान क्या गतिविधि की जानी है, कब और कैसे मॉनिटरिंग का अग्रिम भ्रमण पर विचार विमर्श किया गया। शत प्रतिशत सर्वेक्षण वाले गांव एवं बसाहट चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करने एवं आगामी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को शेष अंक सूची वितरण करने एवं प्रत्येक विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने और साक्षरता शपथ प्रतिदिन शालाओं में कराने की चर्चा की गई। इस दौरान जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आरके पस्तोर, बलराम चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र कुमार पाठक, देवेंद्र कुमार तिवारी, केके  त्रिपाठी, कौशल प्रसाद श्रीधर, संजीव कुमार खरे, सत्यनारायण रिछारिया, रहीस खान, जयराम रैकवार, संजीव साहू, करन सौर, धर्मजीत अहिरवार उपस्थित रहे।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments