Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कटनी में पुल बहा: ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत, अधिकारियों से लगाई गुहार

 

कटनी में पुल बहा: ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत, अधिकारियों से लगाई गुहार


मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में छीता पाल से मंझगवा गांव के बीच बना पुल बह गया। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों को आवागवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसी क्षेत्र में कचनारी गांव के आगे पीडब्ल्यूडी की सड़क में पुलिया के पास कटाव होने लगा है। बारिश की शुरुआत में ही सड़कों में और पुलों में कटाव की जल्द मरम्मत नहीं करवाई गई तो आगामी समय में वह मार्ग भी बंद हो जाएगा और ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाएगी। 

ग्रामीणों ने कचनारी ग्राम पंचायत में कलेक्टर जन संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एसडीएम निधि गोहल को भी समस्या से अवगत करवाया है। अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी और आरईएस विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्टर दिलीप यादव को पत्र लिखकर बारिश में हुई क्षतिग्रस्त सड़कों और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र लिखा है। 
संवाददाता :-आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments