एमपी में वन रक्षक की दबंगई आदिवासी को बेरहमी से पीटा शरीर पर निशान बने प्राथमिकी हुई दर्ज
पीड़ित आदिवासी युवक शिवपाल उईके ने बताया कि वह घर के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गया था। इस दौरान वनकर्मी ने उसकी पिटाई की और उस पर सागौन की चोरी करने का आरोप लगाया। पीड़ित को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान उभरकर दिखाई देने लगे। इस मामले को लेकर गुरुवार को पीड़ित आदिवासी युवक बिछुआ थाना पहुंचा और मामले की शिकायत कराई। वहीं इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी देखी गई।
आदिवासी समाज के लोग बिछुआ थाना पहुंचे और पिटाई करने वाले वनरक्षक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। वन विभाग में वन रक्षक को बीट से हटा दिया है। लेकिन वनरक्षक को सस्पेंड करने और कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर आदिवासी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments