समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओबीसी आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि जाति जनगणना न कराना कांग्रेस का ही सबसे बड़ा पाप है। सरकार कोर्ट में लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के समर्थन में पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस तो समाज को भड़काने का काम करती है, जाति जनगणना न कराना कांग्रेस का ही सबसे बड़ा पाप है। हमारी सरकार कोर्ट में लंबित मामलों में 27% ओबीसी आरक्षण के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ी है। साथ ही, 13% लंबित पदों पर भी अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर उनका हक दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु हमारा भाव बराबर है। सभी समाज की प्रगति हमारा संकल्प है।
संवाददाता :-आशीष सोनी
0 Comments