कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से आलाकमान नाराज! कहा- एमपी में बहुत गड़बड़ी हुई, कल AICC के बाहर किया गया था प्रदर्शन


मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से आलाकमान नाराज है। सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेताओं ने बैठक में गड़बड़ी होने की बात कही है। साथ ही ही ऐसी गड़बड़ी आगे किसी राज्य में न हो, यह भी कहा गया है।
दरअसल, आज संगठन सृजन अभियान’ के तहत झारखंड, उड़ीसा, पंजाब और उत्तराखंड के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नेताओं ने बताया कि मध्यप्रदेश में बहुत गड़बड़ी हुई है। 
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद से लगातार विरोध की तस्वीर सामने आ रही है। कल AICC के बाहर भी प्रदर्शन किया गया था। 

संवाददाता :- आशीष सोनी