मोहास गांव के ग्रामीणों ने उठाए फाबड़े और गांव की गंदगी को कर दिया साफ
मझोली पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव मोहास अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा है। विकास को लेकर प्रदेश भर में नई-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं परंतु गांव में सरकार सफाई तक मुहैया नहीं करवा रही है। सरपंच व सचिव से जब ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए गुहार लगाई तो उन्होंने भी लापरवाही दिखाते हुए ध्यान नहीं दिया। इससे परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही औजार उठा लिए और जुट गए साफ-सफाई करने में। पंचायत मझोली के मोहास गांव की हालत किसी से छिपी नहीं है। ये गांव बुनियादी विकास के लिए भी तरस रहा है। गांव की गलियां कच्ची हैं और नालियों में कई महीनों में सफाई नहीं हुई है।
परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को हाथों में फाबड़ा थामा और स्वयं ही नालियों की सफाई शुरू कर दी। इस सामूहिक प्रयास ने न केवल गांव की स्थिति को थोड़ी राहत दी, बल्कि लोगों के अंदर प्रशासनिक उपेक्षा के प्रति रोष भी प्रकट किया। ग्रामीणों ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि आने वाले पंचायत चुनाव में वे ऐसे गैरजिम्मेदार नेतृत्व को जवाब जरूर देंगे।
संवाददाता चंदन सिंह लोधी
0 Comments